रांची, जुलाई 12 -- रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को 11वीं के छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। अकादमिक निदेशक डॉ सिमी मेहता और प्राचार्य रंजीत कुमार ठाकुर ने छात्रों को स्कूल के नियमों और संसाधनों की जानकारी दी। नए छात्र कैबिनट का गठन हुआ। बायरन हाउस के कैप्टन आर्यन सिंह व आर्चितु श्रीह, एलियर हाइस के कैप्टन आयुष किशलय व सृष्टि कुमारी, कीट्स हाउस के कैप्टन प्रत्युष झा, दीक्षा झा और शेक्सपीयर हाउस के कैप्टन सूरज सिंह व श्रेया सिंह को चुना गया। सभी को डॉ सिमी मेहता ने सैश और बैज पहनाकर जिम्मेदारी की जानकारी दी। चेयरमैन डॉ एसबीपी मेहनता ने सभी को भविष्य में ऊंची उड़ान के लिए मेहनत करने की सीख दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...