गुमला, दिसम्बर 20 -- पालकोट। पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुमला क्रिकेट एसोसिएशन सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रभारी सिमडेगा भोला चौधरी रहे।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का परिचय लेकर किया। कक्षा पंचयम से सृष्टि केसरी व अंकित तिग्गा, कक्षा षष्ठ से प्रिंस व अर्श और कक्षा अष्टम से शगुन व आराध्या संयुक्त विजेता रहे। उपविजेता कक्षा पंचयम से आशुतोष व यश राज सिंह, कक्षा षष्ठ से पिंकी व कृतिका नंदा और कक्षा अष्टम से माही सिंह व प्रिंसी सिंह रहे। सांत्वना पुरस्कार समर, हर्ष, आशुतोष सहित अन्य प्रतिभागियों को दिया गया। मुख्य अतिथि और भाजपा जिला प्रभारी ने विजेताओं को मेडल और कप प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हों...