आगरा, जुलाई 18 -- ताजनगरी की सौम्या शर्मा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शोध करेंगी। शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज की पूर्व छात्रा सौम्या शर्मा का चयन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है। वह अर्थशास्त्र विषय में शोध करेंगी। इस उपलब्धि पर सौम्या का विद्यालय में सम्मान किया गया। शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एसएस यादव ने कहा यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर रहे हैं। सौम्या ने विद्यालय का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन किया है। सौम्या शर्मा ने कहा विद्यालय के शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रेरणा ने मेरी सफलता की नींव रखी। को-चेयरपर्सन उषा यादव मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...