पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर। शहर के शाहपुर न्यू टाउनशीप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को गुब्बारा फोड़ समारोह का आयोजन किया गया। प्री. नर्सरी से कक्षा प्रथम तक के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। नए सत्र के आरंभिक अवसर पर बच्चों को नवीन कक्षा के प्रति विशिष्ट रुचि और विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए की जाने वाली अनेक गतिविधियों के क्रम में समारोह किया गया। बच्चों को गुब्बारों के साथ विभिन्न गीतों पर अभिनय करने का अवसर दिया गया। प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में रुचि पैदा करना होता है। पारिवारिक और स्कूल के वातावरण तालमेल बैठाने से बच्चों का समग्र विकास संभव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...