रांची, अगस्त 6 -- सिल्ली। सिल्ली स्थित ऑक्सफोर्ड प्ले स्कूल में बुधवार को मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सिल्ली सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ विवेक कुमार के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें स्कूल के सभी बच्चों का हेल्थ चेकअप के साथ- साथ स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी हिदायतें भी दी गईं। इस मौके पर प्राचार्य पलक सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। और अगर आप स्वस्थ्य हैं तो जीवन में हर काम आपके लिए आसान हो जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...