रांची, मई 10 -- रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में अंतर सदनीय सुलेख प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। इसमें चौथी से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में निलिशा खलखो, आराध्या कुमारी, आराध्या टोपनो, देयांशी तिवारी, आसिया अंजुम आदि विजेता बनीं। हिंदी सुलेख में अमायरा बत्ता, अर्थव राज, कुमकुम कुमारी, निकिता मिश्रा, अनुष्का शर्मा आदि विजेता चुने गए। स्कूल की अकादमिक निदेशिक डॉ सिमी मेहता ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुलेख न केवल लेखन कौशल में सुधार करता है, बल्कि छात्रों को उनकी अनूठी संरचना के बारे में भी सिखाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...