रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद विद्यालय में आयोजित बास्केटबॉल, बैडमिंटन, गीता पाठ व रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कुल 239 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालय स्तर पर विजेता के रूप में चयनित होकर नगर स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...