पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर नवनियुक्त प्राचार्य आर प्रसाद को पदभार ग्रहण कराया गया। ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की शैक्षणिक निदेशिका डॉ सिमी मेहता, अकादमिक समन्वयक रवि शेखर और रांची कार्यालय की परीक्षा प्रभारी सुष्मिता खुराना सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। निदेशिका डॉ. सिमी मेहता ने आर प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन में नयापन आएगा। वे एक अनुभवी शिक्षक हैं, जिन्हें प्राचार्य के रूप में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनका शैक्षणिक दृष्टिकोण और अनुशासनप्रियता विद्यालय के विद्यार्थियों में नयी ऊर्जा का संचार करेगी। आर प्रसाद ने कहा कि वे विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाना च...