रांची, जनवरी 27 -- रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति थीम पर कई रंगारंग और आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत की गई बैंड की धुन ने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया। वहीं, छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गाने नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित हुए वार्षिक प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 485 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...