जमुई, जनवरी 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई में गुरुवार को महान संत, विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के माध्यम से श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और वेदांत दर्शन को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। "उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" जैसे उनके प्रेरणादायी विचार आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्...