लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ की ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित तृतीय विजय कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सात स्वर्ण व और दो रजत सहित कुल नौ पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप गत 23 और 24 अगस्त को दिल्ली में आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप में क्योरगी में यशस्वी गुप्ता ने कैडेट बालिका 35 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि कैडेट बालक 34 किग्रा में मृत्युंजय त्यागी ने स्वर्णिम चमक बिखेरी। विनायक राजवंश ने दोहरी चमक बिखेरते हुए सब जूनियर अंडर-18 किग्रा वर्ग भार वर्ग के साथ ही व्यक्तिगत पूमसे में भी स्वर्ण पदक जीता। दिव्य राजवंश ने अंडर-20 किग्रा में और अनुभव तिवारी ने अंडर-28 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पूमसे इवेंट में आशुतोष मिश्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक और अनुभव तिवा...