जमुई, सितम्बर 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता सीबीएसई मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्सवी माहौल में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह सिविल जज एहसान रशीद ने कहा कि 05 सितंबर का दिन केवल भारत ही नहीं, पूरे विश्व में शिक्षा और संस्कृति का संदेश देने का दिवस है। डॉ. राधाकृष्णन ने स्वयं अपने जन्म दिवस को "शिक्षक दिवस" के रूप में मनाने की सहमति दी थी। यह परंपरा 1962 से शुरू होकर आज भी निरंतर जारी है। उन्होंने क...