गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्रिकेट क्लब लीग (बी) डिवीजन के लीग मुकाबले में ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी और एएनसीए बी की भिड़ंत देखने को मिली। शुक्रवार को सुबह ने ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला और शानदार प्रदर्शन करते हुए एएनसी बी को चार विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एएनसी बी की टीम 26.3 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी ने 22.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के नायक रहे कप्तान मोहम्मद सैफ, जिन्हें हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...