रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड अकादमी के योगेन्द्र यादव ने अंडर-17 वर्ग (60-63 किलोग्राम) में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया। योगेन्द्र ने उत्तर भारत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और कोच चंद्र कुमार जोशी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया। इससे पहले उन्होंने सीबीएसई नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। योगेन्द्र का चयन अब एससीएफआई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच, माता-पिता और विद्यालय के सहयोग को दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रौताश बत्रा, वैभव बत्रा, सुरेन्द्र मिढ्ढा, अमित जिन्दल, प्रीती पपनेजा, प्रधानाचार्य केएस नेगी ने यो...