रुद्रपुर, जुलाई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। देहरादून में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड अकादमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के छात्र योगेन्द्र यादव ने स्वर्ण पदक जबकि कक्षा 8 के हर्षित यादव ने कांस्य पदक जीता। दोनों छात्र कोच दुष्यन्त जोशी एवं मुख्य प्रशिक्षक सीके जोशी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के लिए तैयार हुए थे। योगेन्द्र और हर्षित की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य रोताश बत्रा, वैभव बत्रा, सुरेन्द्र मिढ्ढा, अमित जिन्दल, प्रीती पपनेजा एवं प्रधानाचार्य केएस नेगी ने दोनों विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...