नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 Auction आज यानी मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। इससे पहले ही ये जानकारी सामने आ गई है कि आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत किस दिन होगा और किस दिन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ऑक्शन से एक दिन पहले ही आईपीएल की सभी टीमों को बता दिया है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत गुरुवार 26 मार्च से होगी और रविवार 31 मई को फाइनल खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार 15 दिसंबर की शाम को अबू धाबी में आईपीएल के अधिकारियों और आईपीएल की टीमों के बीच एक मीटिंग हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया है कि आईपीएल 2026 कब से कब तक खेला जाएगा। आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। हालांकि, इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है कि क्या यह टूर्नामेंट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा या नहीं...