भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा मायागंज स्थित निजी स्थान में आयोजित तीन दिवसीय ऑक्टेव कार्यक्रम का समापन बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम का आनंद वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत मिजोरम से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत चेराव नृत्य से हुई। बांसों के बीच संतुलित कदमों पर आधारित इस नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने जोरदार तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद त्रिपुरा के देवाशीष रियंग एवं उनके दल ने पारंपरिक होजा गिरी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया। मेघालय के जांग रिमची और उनके दल ने वांगला नृत्य के माध्यम से अपने राज्य की लोक संस्कृति को दर्शकों के सामने जी...