प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के लिए बीते दिनों हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित सिंह ने चुनाव अधिकारी से कई बिन्दुओं पर जवाब मांगा था। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. संजय सिंह ने जवाब सौंप दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतपत्रों से छेड़छाड़ के मामले में जवाब दिया है कि बैलेट पेपर सिक्योरिटी युक्त छपवाए गए थे और उनमें किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं थी। मतदान संबंधी सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखना ऑक्टा का दायित्व है, जिन्हें ऑक्टा को सौंपा जाना था लेकिन विवाद को देखते हुए इसे फिलहाल सुरक्षित रखा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से प्रत्याशी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रत्याशी ने 28 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिं...