प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। अधिकारी, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के नाम पर सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के अध्यक्ष एवं सीएमपी डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के प्रो. एसपी सिंह भी मंगलवार को साइबर शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो गए हैं। उनके एक आईएएस दोस्त के फर्जी प्रोफाइल से मैसेज कर साइबर ठग ने उनसे रुपये ट्रांसफर करा लिए। अब कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑक्टा अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में कार्यरत सीनियर आईएएस अनुराग पटेल उनके मित्र हैं। मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीबन उनके फेसबुक आईडी से एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि ...