औरैया, दिसम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलावा अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर स्थित ऑंगनवाड़ी केंद्र परिसर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पौधों को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है। केंद्र पर तैनात कार्यकत्री पूनम देवी ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यकत्री ने बताया कि ऑंगनवाड़ी केंद्र में बड़ा खुला प्रांगण है, जिसमें पिछले वर्ष प्रधानमंत्री बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत फलदार और छायादार पौधे लगाए गए थे। पौधों की समय-समय पर देखभाल और सुरक्षा भी की जा रही थी। इसके बावजूद शुक्रवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने केंद्र परिसर में घुसकर कई पौधों को काटकर, तोड़कर नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि नीबू, आंवला, अशोक, पीपल सहित एक दर्जन से अधिक पौधों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है। इससे...