औरैया, दिसम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौहरी गढ़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित ऑंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय को शनिवार रात अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने दोनों स्थानों के ताले तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान में एक सीलिंग पंखा, दो मेज, मिल्टन की दो बोतलें, करीब 30 थालियां, गिलास, अन्य बर्तन, परदे और कुछ अभिलेख शामिल हैं। रविवार सुबह ग्रामीणों ने टूटे ताले देखे तो मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक रामू त्रिपाठी और ऑंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी पूनम देवी को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। प्रधानाध्यापक और ऑंगनबाड़ी प्रभारी ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...