पटना, जुलाई 23 -- बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा घेराव करने पहुंचे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इससे पीके भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आंख दिखाकर कहा कि लाठी चलाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुमति लेकर आएं। किसानों और गरीबों के तीन मुद्दों पर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे जन सुराज के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकैडिंग पटेल गोलंबर के पास रोक दिया था। पार्टी का दावा है कि लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ता घायल हो गए और एक का सिर फूट गया। लाठीचार्ज के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पुलिसकर्मियों पर बिफर गए। पार्टी की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं- "ऐ, इतना दम है, लाठी चलाओगे, हिम्मत है तो मुझ पर लाठी चलाओ, सामने खड़ा हूँ।" इसके बाद पीके ने प...