आगरा, नवम्बर 13 -- पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डीएम प्रणय सिंह ने विशेष प्लानिंग का खाका खींचना शुरू कर दिया। साथ ही पहले से शासन में भेजी गई कार्ययोजनाओं को जल्द से जल्द बजट जारी कराने के लिए भी शासन में पैरवी बढ़ा दी है। इसमें ईको टूरिज्म के साथ ही तीर्थ नगरी सोरों के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाएंगे। गुरुवार को उन्होंने पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को सुरम्य और व्यवस्थित करने के लिए नक्शे को समझा। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। सोरोंजी की प्रसिद्ध पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में अधूरे रहे कच्चे मार्ग को लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में एसडीएम सदर संजीव कुमार से जानकारी ली। इसके अलावा इस मामले में रेलवे को पत्र भेजकर सहयोग लेने की बात कही। डीएम ने जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड वह भी रेडी...