नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अगर आपके पास भी किसी अनसोस सोर्स से कोई PDF फाइल आए, तो उसे बिना सोचे समझे खोलने की गलती मत कीजिए। ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone और Android यूजर्स को उनका संवेदनशील डेटा चुराने के लिए मलिशियस PDF फाइल्स भेजकर टारगेट किया जा रहा है। Zimperium के zLabs के शोधकर्ताओं ने एक बड़े पैमाने पर ऐसे हमलों का पता लगाया है जो सिक्योरिटी सिस्टम को बाइपास करने के लिए यूनिक तकनीकों का उपयोग करता है। साइबर अपराधी टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से नकली PDF अटैचमेंट भेज रहे हैं, जिन्हें अक्सर यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस (USPS) और Amazon जैसे विश्वसनीय ब्रांड्स के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स के रूप में छिपाया जाता है। इन भ्रामक PDF में छिपे हुए लिंक होते हैं जो यूजर्स को फिशिंग सा...