नई दिल्ली, मई 27 -- संदीप रेड्डी वांगा दीपिका पादुकोण र भड़के हुए हैं। इस बीच एक्ट्रेस के फैन्स भी इस मामले में कूद पड़े हैं। वांगा ने बिना नाम लिए गुस्से में एक ट्वीट किया था जिस पर दीपिका के फैन्स ने संदीप को ही लताड़ना शुरू कर दिया है। लोग लिख रहे हैं संदीप ने दीपिका को निकालकर कम पैसों में एक्ट्रेस रख ली और अब खुद फिल्म की पब्लिसिटी के लिए इस तरह का पीआर स्टंट कर रहे हैं।संदीप पर भड़के दीपिका के फैन्स संदीप के ट्वीट पर एक ने लिखा है, 'आपका क्राफ्ट और फिल्ममेकिंग महिलाओं को नीचा दिखाने वाला नैरेटिव बनाते हैं। यह पोस्ट उतना ही पिछड़ा है जितनी आपकी फिल्में।', एक और ने लिखा है, 'ये कितना रोता है बे।' एक कमेंट है, बहुत बढ़िया स्टंट।, एक कमेंट है, दीपिका को साफ रहने के लिए कीचड़ में खेलने की जरूरत नहीं है पर ये कन्फर्म करने के लिए धन्यवाद क...