मुंगेर, अक्टूबर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव में 165-मुंगेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कराने वाले प्रत्याशी कुमार प्रणय एमए पास हैं। प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिए दाखिल हलफनामा के अनुसार उनके नाम तारापुर, गोगाचक, राजगुरू सहित अन्य मौजा में 48 एकड़ कृषि तथा गैर कृषि योग्य जमीन है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 18 करोड़ से अधिक है। उनके नाम से राजगुरू मौजा में 02 हजार वर्गफीट में लगभग 50 लाख मूल्य का आवासीय घर है। उनके पास एक टैंकर, एक मोटर साइकिल और 240 ग्राम सोना तथा 01 किलो चांदी के अलावा उनकी पत्नी के पास 320 ग्राम सोना और 02 किलो चांदी के जेवरात है। कुमार प्रणय के 07 बैंक खाते और पत्नी के 03 बैंक खाते में 50 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं। उन पर जिले के थानों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 9 मामल...