नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- आर्यन खान के वेब शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए डांस से एक्टर बने राघव जुयाल को पसंद किया गया था। एक्टर ने परवेज का किरदार निभाया था, इमरान हाशमी के साथ उनका अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। खुद शाहरुख खान एक टीवी प्रोग्राम में बता चुके हैं कि वो खुद राघव के कितने बड़े फैन हैं। अब इस बीच राघव ने किंग शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है।शाहरुख खान से पहली मुलाकात फराह खान के यूट्यूब चैनल पर अब राघव नजर आए हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत में एक्टर ने बताया कि वो फराह खान ही थीं जिनकी वजह से उन्हें शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। राघव कहते हैं, " मुझे पहली बार शाह सर से आपने मिलाया था। लाइफ में मैं पहली बार शाहरुख सर से मिला था आपकी वजह से।" आगे फराह ने कहा, "हां हैपी न्यू ईयर के सेट पर आया था...