प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहा गंगा और यमुना का जलस्तर शुक्रवार सुबह से एक बार फिर बढ़ने लगा। शुक्रवार सुबह सिंचाई विभाग की रिपार्ट में जब जलस्तर बढ़ने की सूचना आई तो अफसरों को समझते देर नहीं लगी की हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी अब प्रयागराज आ गया है। इसके साथ ही पूरे अमले को अलर्ट कर दिया गया और एक बार फिर अफसरों ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। हालात ऐसे ही रहे तो शनिवार शाम तक एक बार फिर राहत शिविर खोलने पड़ेंगे। शुक्रवार सुबह आठ बजे की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में नैनी में यमुना के जलस्तर में 22 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां जलस्तर 81.17 मीटर रिकॉर्ड हुआ। फाफामऊ में गंगा का...