नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- डेली वियर हो या कोई स्पेशल ऑकेजन, साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हमेशा ही ग्रेसफुल लगता है। अब साड़ी वियर करने के अलग-अलग तरीके होते हैं। ये सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं लगते बल्कि आपकी बॉडी शेप पर भी असर डालते हैं। अगर आप चाहें तो ड्रेपिंग स्टाइल का ध्यान रखकर साड़ी में खुद को लंबा और पतला भी दिखा सकती हैं। ड्रेपिंग एक्सपर्ट हिना गेहानी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बहुत ही सिंपल सा ड्रेपिंग स्टाइल शेयर किया है, जो आपको स्लिम एंड टॉल लुक देने में मदद करेगा। तो इस बार जब भी साड़ी पहनें, ये स्टाइलिश ड्रेप जरूर ट्राई करें।स्टेप बाय स्टेप सीखें नया ड्रेपिंग स्टाइल ड्रेपिंग एक्सपर्ट हिना ने बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश सा ड्रेप स्टाइल शेयर किया है, जो आपको स्लिम एंड टॉल लुक देगा। इसके लिए सबसे पहले साड़ी की नॉर्मल प्लीट्स बनाकर रेडी कर...