नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- कई बार ऐसा होता है कि इंसान मेहनत तो बहुत करता है, अच्छी कमाई भी होती है, लेकिन फिर भी हाथ में पैसा टिकता नहीं। चाहे कितनी भी कोशिश कर ली जाए, खर्च कम करने के बाद भी बचत नहीं हो पाती है। कुछ लोगों को तो रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी उधार लेना पड़ता है। ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इसका एक बड़ा कारण आपकी हथेली में बनी "भाग्य रेखा" या "धन रेखा" भी हो सकती है। हस्तरेखा के अनुसार हथेली की यह रेखा इंसान की कमाई, आर्थिक स्थिति और स्थिरता के बारे में बताती है। अगर यह रेखा साफ, गहरी और सीधी है तो व्यक्ति मेहनत से धन कमाता है और धन टिकता भी है। लेकिन अगर यह रेखा टूटी-फूटी, टेढ़ी या असमान है, तो पैसे का आना-जाना बराबर चलता रहता है। यानी पैसा आता है, लेकिन टिकता नहीं है। यही स्थिति दरिद्र योग की ओर इशारा करती है। हथेल...