मंडी, जुलाई 6 -- मॉनसूनी आफत से मचे त्राहिमाम के बीच आज बीजेपी सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंची थीं। उनके निशाने पर आज प्रदेश की सुक्खू सरकार ही थी। उन्होंने बारिश से तबाह निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और जोर देकर कहा कि जिस तरह से राहत कार्य चल रहा है,कांग्रेस अगले 20 सालों में भी राज्य में सत्ता में वापस नहीं आ पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक सांसद के तौर पर वह केवल प्रधानमंत्री को स्थिति से अवगत करा सकती हैं। हिंदी फिल्म अभिनेत्री ने थुनाग पंचायत में कहा,"लोगों की दुर्दशा देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। उन्होंने परिवार के सदस्यों को खो दिया है,घर बह गए हैं,कई लोग अभी भी लापता हैं,लेकिन हम केवल उन परिवारों को सांत्वना दे सकते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और अब राहत प्रदान करने का समय है।" थुनाग पंचायत मंगलवार को ब...