नई दिल्ली, अगस्त 29 -- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस संदीप भट्ट का तबादला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट कर दिया। इससे गुजरात हाई कोर्ट के वकील नाराज हो गए हैं। जस्टिस भट्ट के तबादले के खिलाफ वहां के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई और भावी CJI जस्टिस सूर्यकांत, जो कॉलेजियम के सदस्य हैं, से मुलाकात की और कॉलेजियम से जस्टिस संदीप भट्ट के तबादले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA) जस्टिस भट्ट के तबादले के विरोध में 26 अगस्त से ही काम नहीं कर रहा है। GHCAA अध्यक्ष ब्रिजेश जे त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें त्रिवेदी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता असीम पंड्या, अधिवक्ता हार्दिक ब्रह्मभट्ट, बाबूभाई ...