पटना, अप्रैल 25 -- चुनाव वाले बिहार में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली मधुबनी में आयोजित की गई। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बिहार और देश की जनता को कई सौगातें दी। इस पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम की सभा पर एक कविता बनाई है जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सांसद पप्पू यादव ने लिखा है- प्रधानमंत्री जी यह अक्षम्य अपराध है,पूरा देश शोक में डूबा है आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं मंच पर बैठ हंसी-ख़ुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं?पीड़ित परिवारों की असह्य वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर ...