नई दिल्ली, जून 4 -- हाथों में रंगबिरंगी खनकती चूड़ियां पहनना लगभग हर लड़की को पसंद होता है। शादीशुदा महिलाएं तो शादी के बाद खासतौर पर चूड़ियां पहनती हैं क्योंकि इन्हें सुहाग की निशानी भी माना जाता है। तभी तो ज्यादातर भारतीय महिलाओं के हाथों में आप चूड़ियां जरूर देखेंगे। खैर, चूड़ियां देखने में भी तब और भी ज्यादा सुंदर हो जाती हैं, जब इन्हें सही मिक्स एंड मैच कर के पहना जाए। दो या ज्यादा रंगों की चूड़ियों को मिलाकर या बैंगल्स की मदद से, चूड़ियों का सेट बनाकर पहना जाए; तो हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। यहां हम आपके लिए लाए हैं, चूड़ियों को मिक्स एंड मैच करने के कुछ आइडियाज। इस तरह चूड़ियों का सेट बनाएंगी तो यकीन मानिए हर किसी की नजरें आपके हाथों पर ही थम जाएंगी।हमेशा ऑड नंबर में पहनें चूड़ियां कभी भी चूड़ियां पहनें तो हमेशा ऑड नंब...