बांका, अक्टूबर 5 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। चुनावी माहौल में सिर्फ राजनीतिक दल ही सक्रिय नहीं हैं, बल्कि आम जनता, खासकर युवा वर्ग भी इस पर खुलकर चर्चा कर रहा है कि आने वाले समय में उनका नेता कैसा होना चाहिए। इसी कड़ी में शनिवार को बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवाओं ने हिन्दुस्तान संवाद का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने विचार रखे और स्पष्ट किया कि इस बार का चुनाव सिर्फ दल या जाति के आधार पर नहीं, बल्कि योग्य उम्मीदवार और विकास की दृष्टि से होना चाहिए। संवाद में मौजूद अधिकांश युवाओं का कहना था कि अब जनता पुराने ढर्रे की राजनीति से ऊब चुकी है। उन्हें ऐसे नेता चाहिए जो सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि पूरे पांच साल तक जनता के बीच रहे।...