नई दिल्ली, जनवरी 29 -- विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी दिल्ली में राजनीतिक उठापटक जारी है। चुनावी रैलियों के भाषण में पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं। आज दिल्ली के करतार नगर में हुई बीजेपी की रैली में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आप और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने दोनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसे तो दिल्ली में डबल आपदा आ जाएगी। आइए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा.... मोदी ने जनता से कहा कि साथियों आपको आप-दा वालों की एक और चाल से सावधान रहना है। इन्हें अपनी हार का एहसास हो चुका है। इनके हर एक विधायक को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है। इसलिए आपदा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक-दूसरे से गठबंधन कर लिया है। मोदी ने बयान देते हुए कहा कि आप-दा वाले कोशिश कर रहे हैं कि उसका नहीं तो कांग्रेस का ही विध...