फरीदाबाद, अगस्त 19 -- स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पांच स्थानों पर लगी प्रदूषण मापक मशीनें आठ महीने से बंद पड़ी है। इससे जिलेवासियों को प्रदूषण के स्तर पता नहीं चल पा रहा। इन्हें अब तक चालू नहीं किया जा सका। अब डेढ़ महीने बाद ग्रैप लागू हो सकता है। इस दौरान प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। मॉनसून के समाप्त होने के बाद स्मार्ट सिटी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक अक्तूबर से ग्रैप लागू करना पड़ता है। इस दौरान प्रदूषण फैलाने के सभी कारकों जैसे निर्माण, बीएस-4 इंजन वाले वाहनों, कूड़े के ढेर में आग सहित कई तरह की पाबंदियां लागू हो जाती है। प्रदूषण के स्तर के हिसाब से जिला प्रशासन अपनी तैयारियां करता है, ताकि जिलेवासियों को बढ़ते प्रदूषण से राहत दिलाई जा सके। शहर में आगरा नहर किनारे वाली सड़क भारी मात्रा में...