किशनगंज, नवम्बर 5 -- पोठिया। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है, चुनावी हलचल उतनी ही तेज होती जा रही है। अब जनता के बीच यह सवाल है कि हमारा नेता आखिर कैसा हो? जिसे लेकर हिन्दुस्तान द्वारा बुधवार को चीचुआबाड़ी चौक में चाय चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें आम मतदाताओं का राय था कि इस बार उन्हें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है, चुनाव जीतने के बाद अपने कार्यकाल तक लोगों की समस्याओं को सुने, उसका समाधान करें। आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि नेता ईमानदार, शिक्षित और आमजनों की दुख दर्द को समझने वाला होना चाहिए। वोटरों ने कहा कि वे ऐसे उम्मीदवार को मौका देंगे जो पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशील हो। हमारा प्रतिनिधि बिना भेद भाव ईमानदारी के साथ क्षेत्र की विकास करें। बुनियादी समस्यायों का ससमय निराकरण कर सक...