प्रयागराज, मई 16 -- पतंजलि ऋषिकुल में पतंजलि विद्यालय समूह के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए शुक्रवार को 'हैप्पी क्लासरूम विषय पर विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता एसएस चंधोक ने कहा कि कक्षा का वातावरण इस प्रकार का होना चाहिए, जहां बच्चे खुशी, आत्मविश्वास और रुचि के साथ सीख सकें। बच्चों की प्रगति और समस्याओं पर मिलकर काम करें। बच्चों की बनाई चीज़ें चित्र, प्रोजेक्ट, लेख आदि दीवार पर लगाएं। बच्चों को सार्थक, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने, विशाल लक्ष्य बनाने एवं उसे प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने स्वागत किया। संवाद में पतंजलि नर्सरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...