देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका द्वारा किए गए नाली व नाला सफाई कार्यों की पोल पहली ही बारिश ने खोल दी है। पालिका द्वारा नालियों की एैसी सफाई की गई है कि पहली ही बारिश में जाम हो गया। सोमवार की सुबह हुई बारिश के पानी से मंगलवा की सुबह तक शहर के कई मोहल्लों में जलभराव जैसी स्थिति बनी रही। दोपहर तक धीरे-धीरे नालियों से जल निकासी हो पाया। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी भी हुई। वहीं टूटी सड़कों पर कई जगह जलभराव जैसी स्थित बनी है। पिछले दो महीने से शहर के सभी छोटी- बड़ी व मझोले नाले व नालियों का सफाई कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है। ताकि बरसात के दिनों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो और आसानी से जल निकासी हो सके। लेकिन इस सफाई कार्य का पहली ही बारिश ने पोल खोल दिया है। सोमवार की सु...