बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को बछवाड़ा प्रखंड के नारेपुर अयोध्या टोल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि बिहार की धरती ने देश को बहुत कुछ दिया है। देश का नींव बनाने में बिहारवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। आप देशभर में जाकर देख लें हर जगह बिहार के लोग मिलेंगे। बिहार की धरती ने बड़े-बड़े अधिकारी व नेता समेत हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक मेधा संपन्न लोगों को दिया है। आज बिहार के लोग बदहाली में जी रहे हैं। उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों के शासनकाल में बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा है। रोजगार के नाम पर युवाओं से झूठे वादे किए गए हैं। बिहार में खेती किसानी बदहाल है। किसानों को उनके सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंट...