नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- यूपी के बागपत में एक दुल्हन को बारात आने से कुछ घंटे पहले धरने पर बैठने पड़ गया। मामला दूल्हे या उसके परिवार से भी जुड़ा नहीं था। बल्कि अपने पिता की जमीन को बचाने के लिए उसने ऐसा किया। सरकारी अफसर दुल्हन के परिवार की कई बीघा जमीन पहले ही अधिग्रहित कर चुके थे। अब दोबारा कुछ और जमीन अधिग्रहण करने पहुंचे तो दुल्हन को सत्याग्रह वाला रास्ता अपनाना पड़ा। दुल्हन ने जब अफसरों को अपनी शादी का हवाला दिया और बताया कि कुछ घंटों बाद उसकी बारात आने वाली है तो एक अफसर ने उसे धमकी देते हुए यहां तक कहा कि ऐसी शादी कराएंगे कि जीवन भर याद रखोगी। इससे धरने पर दुल्हन के साथ बैठे लोग भी भड़क गए। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। अफसरों को बिना अधिग्रहण ही लौटना पड़ गया। इसके बाद दुल्हन भी अपने घर पह...