बरेली, जून 3 -- यूपी के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला की किसी बात पर पति से झगड़ा हो गया। इसे नाराज होकर वह डेढ़ साल के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। दोनों की कटकर मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की बहन ने बहनोई पर ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप लगाया है। ये घटना फरीदपुर क्षेत्र के फतेहपुर पूर्वी के तरा खास का है। जहां भूपेंद्र प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करता है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात भूपेंद्र की पत्नी 25 वर्षीय अंगूरी देवी से कहासुनी हो गई। रात भर झगड़े के बाद महिला सोमवार सुबह डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर घर से निकल पड़ी। भूपेंद्र भी उसका पीछा करते हुए चल दिया। गांव के लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन...