लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी), मेरठ को नैक मूल्यांकन में 'ए ग्रेड मिला है। बुधवार को विश्वविद्यालय की नैक टीम ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय को नसीहत दी कि वह अपने शोध का लाभ किसानों तक पहुंचाने का प्रयास करें। ऐसी बीज की प्रजाति विकसित करें जिस पर मौसम का प्रभाव न पड़े। यही नहीं वह उच्च उत्पादन भी दें। राज्यपाल ने प्रतिष्ठित कंपनियों में विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट और विदेशी छात्रों के नामांकन पर प्रसन्नता जताई। कहीं पर भी कोई अच्छा कार्य हो रहा है तो विश्वविद्यालय उसे तुरंत अपनाए। विश्वविद्यालयों के मध्य चल रही उत्कृष्ट गतिविधियों की पुस्तक तैयार करें। यही नहीं सभी संस्थान ऐसी पुस्तक तैयार कर उसे आपस में साझा ...