नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- एक कहावत है- दूसरों के लिए गड्ढा खोदोगे तो खुद भी गिरोगे। ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर समेत टीम मैनेजमेंट पर बहुत ही सटीक बैठता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए गंभीर ने जिस तरह की पिच मांगी, क्यूरेटर ने ठीक वैसी बनाकर दी। स्पोर्टिंग पिच के बजाय टर्निंग पिच। और हुआ क्या? क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत में कोई ऐसा टेस्ट मैच हुआ जिसकी सभी 4 पारियों में कोई भी टीम 200 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई। मैच के तीसरे दिन ही भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद पिच की चहुओर आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया है कि भारतीय इसी तरह की हार की लायक थी। कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए चौथी पारी...