नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लालकिले के पास धमाके की इस घटना के बाद पुरानी दिल्ली के व्यापारियों ने बाजार बंद से इनकार किया है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से डरकर बाजार बंद नहीं करेंगे। उनका कहना है कि व्यापारी समाज हमेशा से असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम रहा है और मुश्किल समय में सरकार के साथ खड़ा रहा है। हालांकि एक व्यापारिक संगठन चांदनी चौक व्यापारी संघ ने मंगलवार को बंद का आव्हान किया है, लेकिन अन्य संगठनों ने कहा है कि बाजार खुले रहेंगे। चांदनी चौक क्षेत्र के व्यापारिक संगठन दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल का कहना है कि मंगलवार को बाजार खुला रहेगा और रोजाना की तरह ही कामकाज होगा। व्यापारी अपने स्तर पर सतर्कता बढ़ाएंगे, लेकिन दुकानें बंद नहीं रखेंगे। वहीं, चांदन...