नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- भारत सरकार ने बुधवार को देश के निर्यातकों को एक सख्त चेतावनी जारी की है। इसमें उन्हें तीसरे देशों के माल को भारत के रास्ते अमेरिका की ओर मोड़ने से बचने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर वैश्विक व्यापार पर पड़ रहा है। वाणिज्य मंत्रालय ने यह कदम अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को सुरक्षित रखने और संभावित जवाबी कार्रवाइयों से बचने के लिए उठाया है।भारत पर भड़क सकता है अमेरिका वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में निर्यातकों के साथ हुई एक अहम बैठक में सरकार ने भरोसा दिलाया कि विदेशी माल की डंपिंग को रोकने के लिए आयातों की सख्त निगरानी की जाएगी। साथ ही निर्यातकों को चेताया गया कि वे तीसरे देशों से आने वाले सामान को भारत के जरिए...