नई दिल्ली, जून 16 -- क्या कभी आपने सोचा है कि वह कौन-सी घड़ी होगी जब गर्मी और उमस इंसान और जानवर दोनों के लिए जानलेवा बन जाएगी? ऐसी ही एक चेतावनी हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने दी थी और UPSC ने उसी से जुड़ा सवाल 2025 की सिविल सेवा परीक्षा में पूछ लिया। यह सवाल न सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए था बल्कि हर उस शख्स के लिए अहम है जो जलवायु परिवर्तन के खतरे को अब भी हल्के में ले रहा है। UPSC के इस सवाल में पूछा गया था कि भारत में वेट-बल्ब तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की चेतावनी का क्या मतलब है। दो कथन दिए गए थे- एक, प्रायद्वीपीय भारत को जलवायु संबंधी आपदाओं का खतरा है और दूसरा, इंसानों व जानवरों की जान पर खतरा मंडराने लगता है क्योंकि शरीर पसीने से तापमान नहीं घटा पाता। इस प्रश्न के मल्टीपल चॉइस उत्तर थे यानी एक या एक से अधिक कथन सही हो सकत...