हिटी, सितम्बर 27 -- यूपी के बरेली में आईएमसी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के बाद पैदल मार्च निकालने इस्लामिया ग्राउंड जा रही भीड़ को पुलिस ने रोका तो बवाल हो गया। भीड़ कुछ स्थानों पर उग्र हो गई और पथराव करने लगी। आरोप है कि भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें दस पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल भी हुए हैं। तीन बाइक और एक दुकान में तोड़फोड़ हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल के दिनों में कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी...