नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की आवारा कुत्ते गिनने में ड्यूटी लगाने वाला मामले ने बीते हफ्ते खूब तूल पकड़ा था। दिल्ली सरकार ने इसपर सफाई देते हुए बताया था कि ऐसा कोई आदेश शिक्षकों को जारी ही नहीं हुआ तो वहीं आम आदमी पार्टी इसपर हमलावर रही। अब दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। आशीष सूद ने आप की ओर से भ्रामक या झूठी खबर फैलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर नाराजगी व्यक्त की है। सूद ने केजरीवाल से इसे आम आदमी पार्टी की ओर से जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया है।तथ्यों तो तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि मैं दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के संबंध में आपकी ओर से हाल ही में दिए गए ग...